मुंबई। दो साल पहले जब करण जौहर, रोहित शेट्टी और सुभाष घई की ओर से फिल्म राम-लखन के रीमेक की अधिकारिक रूप से घोषणा हुई थी, तो चर्चा इस बात को लेकर होने लगी थी कि रीमेक में राम लखन का रोल कौन करेगा।
इन रोल के लिए रणबीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्राफ, सुशांत सिंह इत्यादि के नाम सामने आने लगे थे। रोहित शेट्टी उन दिनों शाहरुख खान की कंपनी में चेन्नई एक्सप्रेस बना रहे थे।
चेन्नई एक्सप्रेस के बाद रोहित शेट्टी ने शाहरुख के साथ दिलवाले भी बना ली, लेकिन राम लखन की कास्टिंग का मामला आगे नहीं बढ़ा। करण जौहर के आफिस से सुगबुगाहट शुरु हुई कि रामलखन का रीमेक नहीं बनेगा।
बाद में रोहित शेट्टी ने भी इस पर मुहर लगा दी, लेकिन अब एक नया मोड़ इस बात को लेकर आया है, जब सुभाष घई ने राम लखन का रीमेक होने की बात कही है। चर्चाओं के मुताबिक सुभाष घई अपनी कंपनी में ही रीमेक करेंगे और नए चेहरों को लेकर ये फिल्म बनाएंगे।