Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी शो पहरेदार पिया की, पर हर तरफ मच्चा है 'हल्ला ' - Sabguru News
Home Breaking टीवी शो पहरेदार पिया की, पर हर तरफ मच्चा है ‘हल्ला ‘

टीवी शो पहरेदार पिया की, पर हर तरफ मच्चा है ‘हल्ला ‘

0
टीवी शो पहरेदार पिया की, पर हर तरफ मच्चा है ‘हल्ला ‘

 

सोनी टीवी पर हाल ही में अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनित फिल्म ‘लम्हें’ से प्रेरित होकर ‘पहरेदार पिया की’ नाम से एक नया शो का प्रसारण हुआ है।

इस शो में दस साल के बच्चे से 18 साल की लड़की से शादी करने कि कहानी है। अपने इस कॉन्सेप्ट ​कि वजह से यह शो अब तक बहुत सारी नेगेटिविटी झेल चुका है।

हाल ही में एक्टर करण वाही ने शो के खिलाफ फेसबुक पर एक अक्रामक पोस्ट किया है। करण ने कहते हैं कि, प्रिय निर्माता और चैनल, मैं समझ सकता हूं कि हम ‘हाऊ आई मेट योर मदर’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्मीद भी नहीं करता।

लेकिन भगवान के लिए और इस कारण की हम सब इस इंडस्ट्री में हैं, प्लीज मुझे टीआरपी देने वाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिए। क्योंकि ईमानदारी से इसे कोई भी नहीं देख रहा है। दूसरे लोगों की बात को छोड़ दें।

करण ने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं। हर कोई जो इस शो का हिस्सा है उसके लिए मैं अच्छा चाहता हूं और उन सब के लिए अच्छी तरह से प्रार्थना करता हूं।

लेकिन हमें कोई ऑप्शन ना होने पर सिर्फ काम करने के लिए किसी शो से नहीं जुड़ना चाहिए बल्कि उस काम को एन्जॉय करना चाहिए। मैं ये सब अभिमान से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन हम इससे बेहतर शो बना सकते हैं।

करण वाही के इस पोस्ट का जवाब देते हुए शो के एक्टर सुयश राय ने कहा कि थोड़ा सब्र रखें, इतनी जल्दी किसी नतीजे पर पहुंचने की जरूरत नहीं है। हम किसी बाल विवाह को प्रमोट नहीं कर रहे हैं। ये शो थोड़ा अलग है। इतनी जल्दी इसे जज ना करें।

इस शो को बनाने से पहले खुद डायरेक्टर ने भी काई बार सोचा था। मेरी गुजारिश है कि पहले देखें फिर निर्णय करें। खैर, आलोचक इस शो को बंद करने की मांग कर रहे है। क्योंकि दर्शकों को 9 साल के बच्चे का रोमांटिक होना कुछ समझ नहीं आ रहा है।

शो के बारे में इसकी लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि हम किसी को अनुमान लगाने से नहीं रोक सकते। इसकी कहानी एक बच्चे और 18 साल की लड़की के बीच रोमांस की नहीं है बल्कि इसमें दोस्ती की निर्मलता दिखाई गई है।