मेरठ। शास्त्रीनगर में व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटी की मौत का कारण रहस्यमय होता जा रहा है। परिजनों ने साफ तौर पर इसे हत्या करार दिया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है।
व्यापारी योगेश की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के कारण आत्महत्या और सुसाइड नोट पर भी सवाल उठ रहे हैं। शास्त्रीनगर में रूपम एंपोरियम के मालिक योगेश वर्मा, उसकी पत्नी बरखा और बेटी सनाया की संदिग्ध परिस्थितियों में दो दिन पहले मौत हो गई थी।
उस समय पत्नी और बेटी को जहर देकर व्यापारी द्वारा फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां-बेटी के साथ गैंगरेप की आशंका जताए जाने और परिस्थितियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि डाॅक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की ओर इशारा करने और स्लाइड बनाने के बाद आने वाली फाइनल जांच रिपोर्ट में गैंगरेप का मामला साफ हो जाएगा। स्लाइड और विसरे को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेज दिया गया है।
इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही केस की स्थिति साफ होगी। इस केस में परिजनों ने साफ तौर पर तीनों की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। योगेश के पिता शांतिस्वरूप वर्मा का कहना है कि उनका बेटा न तो पत्नी और बेटी की हत्या कर सकता है और न खुद इस तरह से जान दे सकता है।
इस केस में कई ऐसे अनसुलझे पहलू है, जिनकी बारीकी से जांच के बाद ही कांड का खुलासा हो सकता है। पुलिस के सामने इस केस के सही खुलासे की चुनौती है। एसएसपी जे रविंद्र गौड़ का कहना है कि मामले की पारदर्शिता से जांच की जा रही है।