Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
new twist in jaipur gangrape case
Home Headlines जयपुर गैंगरेप मामले में नया मोड़, युवती की रजामंदी से हुआ सबकुछ

जयपुर गैंगरेप मामले में नया मोड़, युवती की रजामंदी से हुआ सबकुछ

0
जयपुर गैंगरेप मामले में नया मोड़, युवती की रजामंदी से हुआ सबकुछ
new twist in jaipur gangrape case
new twist in jaipur gangrape case
new twist in jaipur gangrape case

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार रात एक युवती के साथ हुए गैंग रेप मामले में गुरुवार को नया मोड आ गया है।

सदर थाना पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंग रेप का आरोप लगाने वाली युवती अपनी सहमति से युवकों के साथ गई। आरोपियों में एक लड़का उसका परिचित था।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों संदीप और बृजेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में लड़की के गैंगरेप की कहानी को झूठा बताया है। उसने अपनी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे। हालांकि इस कांड में पुलिस अभी छानबीन कर रही है।

गौरतलब हो कि सोमवार रात जयपुर रेलवे जंक्शन से कथित तौर पर एक लड़की को ऑटो में ले जाकर पूरी रात उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया था।

इस घटना की खबर भी मंगलवार सुबह पांच बजे लड़की ने ही पुलिस कंट्रोल को दी थी। वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई थी।

मामले में पुलिस ने युवती द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर जांच शुरू की तो कोई पहलू पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस ने जब जांच का एंगल बदला तो खुलासा कुछ अलग ही हुआ।
युवती अपनी इच्छा अपने फ्रेंड के साथ उसके आवास पर गई थी जहां उसके फ्रेंड के साथ अन्य तीन युवकों ने भी रेप किया था। इस मामले में युवती का पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया था और इससे खफा होकर ही उसने पुलिस में गैंगरेप की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी।

यूं पुलिस को हुआ शक, यूं हुआ खुलासा

पीडित युवती द्वारा गैंगरेप के बारे में युवकों की पहचान नहीं बताने, आॅटो चालक एवं घटनास्थल की शिनाख्त नहीं करने पर पुलिस को उस पर संदेह गहरा गया था। इसी शक के बाद पुलिस ने पीडिता के मोबाइल फोन की काल डिटेल को खंगाला।

मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच करने पर यह भी पता चला कि युवती का फोन घटना वाली रात से दूसरे दिन सुबह 5 बजे तक सक्रिय था और अलवर से जयपुर आने तक युवती की उसके दोस्त से कई बार इसी मोबाइल पर बातचीत हुई थी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि​ जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी युवती के फोन पर उसके मित्र का फोन आया था और उसके बाद वह स्टेशन से ही उसके साथ ही गई थी।