Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
New Zealand beat Bangladesh by 77 runs in the first ODI
Home Sports Cricket न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश को 77 रन से हराया

न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश को 77 रन से हराया

0
न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश को 77 रन से हराया
New Zealand beat Bangladesh by 77 runs in the first ODI
New Zealand beat Bangladesh by 77 runs in the first ODI
New Zealand beat Bangladesh by 77 runs in the first ODI

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां बांग्लादेश को 77 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम लैथम के करियर की सर्वश्रेष्ठ 137 और कोलिन मुनरो (87) के साथ पांचवें विकेट की 158 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 341 रन बनाए।

बांग्लादेश ने इसके जवाब में नीशाम (36 रन पर तीन विकेट) और फग्रुसन (54 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और साकिब अल हसन (59), मोसादेक हुसैन (नाबाद 50) और मुशफिकुर रहीम (42) की पारियों के बावजूद टीम 44.5 ओवर में 264 रन पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 81 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। साकिब और मुशफिकुर ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़कर पारी को संभाला। साकिब ने आक्रामक रवैया अपनाया और इस साझेदारी में 47 रन जोड़े।

साकिब अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद फग्रुसन की गेंद पर साउथी को कैच दे बैठे। उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। मुशफिकुर 42 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हुए।

निचले क्रम में मोसादेक हुसैन ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम की कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 137 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 341 रन बनाए।

लैथम 47 ओवर से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 121 गेंद की अपनी पारी में चार छक्के और सात चौके मारे। कोलिन मुनरो ने भी 87 रन की पारी खेली और इस दौरान लैथम के साथ पांचवें विकेट के लिए 158 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड ने ट़ॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसले करने के बाद अच्छी गति से रन बनाए लेकिन शीर्ष क्रम में किसी ने भी उनका लंबा साथ नहीं निभाया। मार्टिन गुप्टिल ने एक छक्का और चौका जड़ा लेकिन सिर्फ 15 रन बनाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान की धीमी गेंद पर मिड ऑफ पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे।

कप्तान विलियमसन 31 रन बनाने के बाद तास्किन अहमद का शिकार बने जबकि नील ब्रूम (22) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। जिमी नीशाम जब 28वें ओवर में पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर चार विकेट पर 158 रन हो गया।

लैथम और मुनरो ने इसके बाद टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। साकिब अल हसन ने मुनरो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। मुनरो ने 61 गेंद की अपनी पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के मारे।

लैथम ने इस दौरान 110 रन के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा जो उन्होंने पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था। वह अंतत: 48वें ओवर में मुस्तफिजुर की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान को कैच दे बैठे। बांग्लादेश की ओर से साकिब ने 69 रन देकर तीन जबकि मुस्तफिजुर और तास्किन ने दो-दो विकेट चटकाए।