Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
New Zealand complete test series sweep after Bangladesh collapse
Home Sports Cricket न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती

0
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला 2-0 से जीती
New Zealand complete test series sweep after Bangladesh collapse
New Zealand complete test series sweep after Bangladesh collapse
New Zealand complete test series sweep after Bangladesh collapse

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर टेस्ट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।

बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 52.5 ओवर में 173 के मामूली स्कोर पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने 109 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 111 रन बनाये तथा जीत अपने नाम कर ली।

न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने नाबाद 41,जीत रावल ने 33 रन और ग्रैंडहोमे ने नाबाद 33 रन बनाए। बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 52.5 ओवर में 173 के मामूली स्कोर पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने 109 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया।

मेजबान टीम ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 111 रन बनाते हुए जीत का परचम लहरा दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर जीत रावल ने 33 रन तथा लाथम ने नाबाद 41 और ग्रैंडहोमे ने नाबाद 33 रन बनाए।

मैच का चौथे दिन ही परिणाम निकलता देख अंपायर ने दिन के खेल को 30 मिनट अतिरिक्त कराने का निर्णय किया। रावल को कामरूल इस्लाम ने निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही आउट कर दिया।

लेकिन ग्रैंडहोमे ने 18वें ओवर में तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के उड़ा मैच चौथे दिन ही समाप्त कर दिया। ग्रैंडहोमे ने 15 गेंदों की पारी में चार छक्के लगाए जबकि लाथम ने 59 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले बांग्लादेश की दूसरी पारी को मेजबान टीम ने 173 पर ही समेट दिया। इस तरह से न्यूजीलैंड को मात्र 109 रन का आसान लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की पारी में सबसे बड़ा स्कोर महमूदुल्ला का रहा जिन्होंने 38 रन बनाए।

सौम्य सरकार ने 36 और तस्कीन अहमद ने 33 रन की पारियां खेलीं। 10वें नंबर पर उतरे कामरूल इस्लाम ने नाबाद 25 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे। शब्बीर रहमान और विकेटकीपर नुरूल हसन शून्य पर आउट हुए।