वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के राजनेता विंस्टन पीटर्स इंटरनेट पर उस समय उपहास का पात्र बन गए, जब उन्होंने गलती से ट्विटर के ‘सर्च’ बॉक्स के स्थान पर ‘कंपोज ट्वीट’ में अपना नाम लिख दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “न्यूजीलैंड के राजनेता विंस्टन पीटर्स पर ट्वीट।”
‘न्यूजहब’ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार पीटर ने ट्विटर पर अपना नाम को खोजने की कोशिश में ‘सर्च बॉक्स’ और ‘कंपोज ट्वीट’ बॉक्स में अंतर को समझ नहीं पाए और उनका नाम उनकी वॉल पर 2 घंटे तक दिखता रहा। बाद में उसे हटा दिया गया।
इसी तरह की घटना साल 2011 में ब्रिटेन के राजनीतिज्ञ एडवर्ड माइकल बॉल्स के साथ हुई थी, जब उन्होंने खुद ‘सर्च’ बॉक्स के स्थान पर ‘कंपोज ट्वीट’ में अपना नाम लिख दिया था।
बॉल्स के ट्वीट ने हजारों लाइक्स और रिट्वीट बटोरे और इसे अब तक हटाया नहीं गया है। हर साल 28 अप्रैल को उनके प्रशंसकों द्वारा इसे रिट्वीट किया जाता है।