क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने कहा कि जब कंगारू कप्तान स्टीवन स्मिथ गेंद सिर में लगने के बाद गिरे तो वह भी परेशान हो गए थे।
स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी वेगनर की एक गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी। स्मिथ उसी समय गिर गए और तुरंत ही उनका उपचार किया गया। स्मिथ ने थोड़ी देर के बाद अपनी पारी आगे बढ़ाई। स्मिथ ने मैच में शतक जमाया। उन्होंने 138 रन की पारी खेली।
वेगनर से यह पूछा गया कि जब स्मिथ गिरे तो वह कैसा महसूस कर रहे थे तो तेज गेंदबाज ने जवाब दिया- यह अच्छा नहीं था। मैं थोड़ा परेशान हो गया था। उन्होंने कहा कि किसी के सिर में मारना और उसे इस तरह गिरते हुए देखना कभी किसी की इच्छा नहीं होती।
मैं सीधे उनके पास गया तो देखा कि वह पलके झपका रहा था। मुझे हैरानी थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह ठीक है और कुछ देर के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करना शुरू किया।
इस घटना ने 15 महीने पहले इसी तरह सिर में बाउंसर लगने पर आस्ट्रेलियाई ओपनर फिलिप ह्यूज की मौत की घटना को ताजा कर दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हालांकि बाउंसर के इस्तेमाल का बचाव करते हुए कहा कि शॉर्ट पिच गेंद खिलाड़ी को उसके खेल से भटकाने का प्रयास करने और किसी तरह विकेट हासिल करने का प्रयास करने का तरीका है। बेशक उन्होंने (आस्ट्रेलिया ने) चीजों को काफी आसान बना दिया था इसलिए हम उन्हें भटकाने की कोशिश कर रहे थे।