सागर। सागर जिले के बंडा क्षेत्र में रविवार सुबह एक नवजात झाड़ियों में पड़ा मिला। बच्चे के पूरे शरीर पर चीटियां चिपकी हुईं थी।
चीटियों के काटने से उसके शरीर पर कई जगह घाव हो गए हैं। गंभीर हालत में नवजात को बंडा से सागर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह संजय कॉलोनी निवासी आकाश यादव पूजा करने के लिए मंदिर जा रहे थे। तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने आवाज की दिशा में जाकर देखा तो एक नवजात झाड़ियों में पड़ा हुआ था। उसके पूरे शरीर पर चिटियां चिपकी हुई थी जिससे बच्चे के शरीर से खून निकल रहा था।
आकाश यादव ने तुरंत 100 डायल को नवजात के झाड़ियों में पड़े होने की सूचना दी। सूचना के बाद 100 डायल की टीम ने मौके पर पहुंचकर झाड़ियों से बच्चे को बाहर निकाला।
बच्चे को गंभीर हालत में बंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे के इलाज के दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को चींटियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है।
यहां उसका इलाज संभव नहीं है उसकी हालात काफी गंभीर है जिसके चलते उसे सागर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रैफर किया जा रहा हैं।
https://www.sabguru.com/chittorgarh-newborn-baby-found-alive-in-trash/
https://www.sabguru.com/newborn-dies-who-fall-into-bucket-during-delivery-in-labor-room-at-jalore-hospital/
https://www.sabguru.com/newborn-body-found-in-kamla-raja-hospital-nala-in-gwalior/