झुंझुनू। झुंझुनूं से एक और लुटेरी बहू सामने आई है। मामला सूरजगढ़ कस्बे का है। जहां पर पांच दिन सेवा करवाने के बाद एक बहू फरार हो गई।
सात माह बाद भी जब एक लाख 10 हजार रुपए में खरीदकर लाई गई बहू वापिस नहीं लौटी तो सूरजगढ़ थाने में लुटेरी दुल्हन और दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सूरजगढ़ कस्बे में बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी राधेश्याम शर्मा अपने पुत्र अजय की शादी के लिए परेशान थे। इसी दौरान बुहाना के हरीश केडिया ने उन्हें एक लाख 10 हजार रुपए में बहू लाने का वादा किया। साथ में ही 27 मई 2016 को घर पर लाकर शादी भी करवा दी।
इस दौरान हरीश केडिया ने लडक़ी की गारंटी भी सादे कागज पर लिखकर दी। लेकिन पांच दिन के बाद ही लडक़ी खुशी ठाकुर ने कहा कि उसकी मां बीमार है और वह घर जाने की जिद करने लगी।
जिस पर उसे हरीश केडिया के साथ ही भेजा गया। लेकिन अब तक वह लौटकर नहीं आई है। खुशी ठाकुर अपने साथ जेवरात आदि भी ले गई।
काफी इंतजार के बाद जब खुशी नहीं आई तो अजय ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है। सूरजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।