Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मजदूर पति को झटका, सोना चांदी और नगदी समेत दुल्हन चंपत - Sabguru News
Home India City News मजदूर पति को झटका, सोना चांदी और नगदी समेत दुल्हन चंपत

मजदूर पति को झटका, सोना चांदी और नगदी समेत दुल्हन चंपत

0
मजदूर पति को झटका,  सोना चांदी और नगदी समेत दुल्हन चंपत
newly wed bride runaway with jewellery and cash
newly wed bride runaway with jewellery and cash
newly wed bride runaway with jewellery and cash

जोधपुर। जोधपुर शहर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन अपने पति को झांसा देकर चंपत हो गई। पीडि़त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी है।

माता का थान मंदिर वाला बेरा के समीप रहने वाले धर्मेंद्र माली पुत्र गोपाल सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मार्च माह में पाली स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। जहां उसकी पहचान विजय सिंह और श्रवणसिंह के साथ हुई थी।

धर्मेंद्र की शादी नहीं होने से इन लोगों ने इंदौर की एक गरीब परिवार की लडक़ी के परिवार से मिलवाया था और शादी करवाने की बात कही।

इस झांसे में आकर 10 मार्च को धर्मेंद्र की शादी इंदौर की रहने वाली कला जांबेकर से करवाई गई। इस बीच दोनों के परिवार भी रजामंद हुए।

शादी में सारा खर्चा पानी धर्मेंद्र के परिवार की ओर से दिया गया। उसकी शादी आर्य समाज गोलनाडी उम्मेद चौक में रीति रिवाज से करवाई गई।

शादी के बाद कला जांबेकर ने पीहर में परिवार वालों की हालत सही नहीं होना कहकर पचास हजार रूपए मांगे। मगर धर्मेंद्र ने 38 हजार का जुगाड़ कर उसके बताए पते पर बैंक खाते में डलवा दिए।

इसके बाद एक दिन पीहर जाने का कहकर वह निकल गई। मगर पुन: लौट कर नहीं आई। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथ पांच से दस तोला सोने व चांदी के जेवर के अलावा नगदी लेकर गई।

प्रकरण में कला जांबेकर के अलावा विजय सिंह, श्रवणसिंह, तोला पुत्र भगवत, उसकी पत्नी राधा व दो अन्य को नामजद किया गया है। अनुसंधान जारी है।