साओ पाउलो। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार के खिलाफ ब्राजील में टैक्स फ्रॉड और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।
ब्राजील के फेडरल प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने नेमार डा सिल्वा जूनियर और उनके पिता पर कम टैक्स का भुगतान करने के लिए अनुबंध की वास्तविक राशि उजागर नहीं करने का आरोप लगाया है।
बार्सिलोना ने इस ट्रांसफर डील को 57 मिलियन यूरो बताया था जबकि स्पेनिश अधिकारियों के अनुसार यह राशि 83 मिलियन यूरो से अधिक है।
नेमार के पिता और बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के वर्तमान प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बार्टोमेयू और पूर्व अध्यक्ष सेंड्रो रोसेल के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं। अब कोर्ट को यह तय करना है कि इस मामले में क्या करना है।
हालांकि 23 वर्षीय इस फुटबॉलर और उनके परिजनों ने 2013 में बार्सिलोना से जुड़ने के दौरान कथित अनियमितताओं के आरोपों से इंकार किया है।