लखनऊ। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झांसी के मऊरानीपुर में एक कांस्टेबल के साथ उसके सहयोगियों द्वारा गैंगरेप किए जाने के मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
समाचार पत्रों में छपी खबरों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और रिपोर्ट सही पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
एनएचआरसी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि उनके एक कार्यकर्ता ने आयोग को सूचित किया है कि छह अक्टूबर को समाचार पत्रो में छपी खबरों में कहा गया है कि मैनपुरी निवासी महिला कांस्टेबल इटावा पुलिस लाइन में तैनात है।
उसे झासी के मऊरनीपुर में जल विहार के दौरान 15 दिन के लिए ड्यूटी पर भेजा गया था। मेला पूरा होने के बाद वह पिछले 28 सितम्बर को वापस इटावा लौट रही थी। इसी दौरान उसके दो पुरुष आरक्षी सहयोगियों ने उसे एक कार में बैठाया। कार में उनका एक अन्य साथी चालक भी था।
उन लोगों ने महिला कांस्टेबल के साथ बलात्कार करने के बाद उसे उतार दिया। उसे इटावा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।