Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
NHRC seeks report from state on SIMI member encounter in Bhopal
Home India City News एनकाउंटर पर घिरी शिवराज सरकार, एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट

एनकाउंटर पर घिरी शिवराज सरकार, एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट

0
एनकाउंटर पर घिरी शिवराज सरकार, एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट
NHRC seeks report from state on SIMI member encounter in Bhopal
NHRC seeks report from state on SIMI member encounter in Bhopal
NHRC seeks report from state on SIMI member encounter in Bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल सेंट्रल जेल भोपाल से रविवार देर रात सिमी के आठ आतंकियों के भागने और सोमवार सुबह एनकाउंटर में उनको मार गिराने के रिपोर्ट सोमवार शाम को ही केंद्र सरकार को भेज दी है।

वहीं, मंगलवार को इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार से 15 दिन के अंदर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस और सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 8 घटे के अंदर ही सभी आतंकी मार गिराए गए, लेकिन मारे गए आतंकियों ने जो जूते, जींस टीशर्ट पहन रखी थी और हाथ की कलाई में घड़ी भी थी।

ये चीजें उन्हें कहां से मिली और जेल से भागने के बाद वे महज 15 किलोमीटर ही पहुंचे, यह रहस्य आशंका पैदा कर रहा है। इसीलिए मानवाधिकार आयोग ने मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रदेश सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

हालांकि, राज्य के गृह विभाग की ओर से भेजी रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी सोमवार शाम को ही भेज दी गई है। वहीं, ऑपरेशन पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन लगाकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी थी।

https://www.sabguru.com/bhopal-jailbreak-chief-minister-shivraj-chouhan-pays-tribute-to-slain-constable-slams-opposition/

https://www.sabguru.com/digvijay-singh-seeks-judicial-inquiry-simi-member-encounter/

https://www.sabguru.com/jail-guard-killed-simi-operatives-preparing-daughters-wedding/

https://www.sabguru.com/congress-aap-questions-encounter-eight-simi-terror-suspects/

https://www.sabguru.com/elight-simi-members-who-escaped-bjopal-jail-killed-in-encounter-at-eintkhedi-village/