हैदराबाद/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को तड़के पुराने हैदराबाद में 10 ठिकानों पर छापेमारी कर 11 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही छापेमारी में इनके पास से विस्फोटक सामग्री, हथियार और 15 लाख रुपए नकदी बरामद की गई है।
सूत्रों के अनुसार इन सभी संदिग्ध लोगों के तार चरपपंथी संगठन आईएस से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। खुफिया सूचनाओं के आधार पर एनआईए और स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात को छापेमारी की योजना बनाई और बुधवार सुबह पांच बजे इसे अंजाम दिया गया।
हालांकि जब्त किए गए विस्फोटक सामग्री और हथियारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ लैपटॉप और स्मार्टफोन भी जब्त किए गए हैं। इनके जरिए संदिग्ध हैंडलर्स के टच में रहते थे। इन लोगों को भारत में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पैसे और हथियार मुहैया कराए गए थे।
खुफिया एजेंसी आईबी के अनुसार हैदराबाद के कुछ संदिग्ध सीरिया में चरपपंथी संगठन आईएस के हैंडलर्स के साथ संपर्क में हैं। आईबी ने ही इसकी सूचना एनआईए को दी थी।
एनआईए ने जब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस बढ़ाया तो उसके अफसर चौंक गए। यह सभी आरोपी ज्यादातर समय सीरियाई हैंडलर्स के संपर्क में बने रहते थे। ये लोग बाहर भी काफी कम आते थे।
इससे पहले इसी साल जनवरी में भी एनआईए ने देश के अलग-अलग शहरों से आईएस से जुड़े 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 2 हैदराबाद के थे।