नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर पर आतंकी हमले को लेकर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खुलासा करते हुए कहा है कि उरी हमले में शामिल आतंकियों का हैंडलर जैश ए मोहम्मद का कासिफ जान हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को हमले को लेकर कुछ अहम सुराग मिले हैं। जांच एजेंसी को शक है कि किसी स्थानीय ने ही जवानों के मूवमेंट की जानकारी दी।
गौर हो कि पठानकोट हमले में भी आतंकियों का हैंडलर का कासिफ जान ही था। सूत्रों के हवाले से, एनआईए को शक है कि उरी हमले के बाद कासिफ जान अंडरग्राउंड हो गया है।
गौरतालाब हैं कि जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के प्रतिष्ठान पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए एनआईए ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सेना प्रतिष्ठान पर चार पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए और कई अन्य जख्मी हो गए थे।
https://www.sabguru.com/cabinet-committee-security-meets-uri-attack/
https://www.sabguru.com/iaf-holds-massive-combat-exercise-tezpur-uri-attack/