जोधपुर। पिछले दिनों एक सडक़ हादसे में दम तोडऩे वाले नाइजीरियाई छात्र के शव का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। शव को उसके नजदीकी परिचित को सौंपा गया है। संभवत: शव का जोधपुर में ही दाहसंस्कार करवाया जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया के फुलामी अगुबार का रहने वाला 25 वर्षीय सलीम याहापा यहां जोधपुर विश्वविद्यालय से एमएसी की पढ़ाई कर रहा था।
वह गत 25 जनवरी को दिन में अपने सहपाठियों के साथ पैदल बोरानाडा के रीको एरिया से गुजर रहा था। तब पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
साथी उस मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। शव एक नजदीकी परिचित को सौंपा गया है। संभवत: शव का जोधपुर में ही अंतिम संस्कार किया जा सकता है।