दांतराई। राजपुरोहित समाज के महादेव परगना की रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता आदर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चमचमाती रोशनी के बीच खेली जाने वाली चार द्विवसीय रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में दुसरेे दिन बहुत ही रोमांचक मेच खेले गए।
संयोजक देवकिशन राजपुरोहित ने बताया कि दुसरे दिन का पहला मेच भटाणा बी बनाम जीरावल बी के बीच खेला गया। जिसमें भटाणा बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए।
जबकि दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जीरावल की टीम ने 11 ओवर में 106 रन बना कर 1 विकेट से विजय हासिल की। विजेता टीम के कपिल पुरोहित को मैन ऑफ द मेच सिल्वर मेडल दिया गया।
प्रतियोगिता का दुसरा रोमांचक मेच जीरावल ए बनाम भटाना ए के बिच खेला गया। जिसमें जीरावल ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फेसला करते हुए 12 ओवरो में 63 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भटाना की टीम ने 10 ओवरों में ही 64 रन से जीत हासिल कर ली। सतीश पुरोहित को मेन आफ द मेच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का तीसरा मेच में बहुत ही रोमांच देखने को मिला।
तीसरा मेच आयोजक टीम का होने के कारण ग्रामीणों व प्रवासी गावों से पधारे हुए समाज के लोगों की अच्छी भीड नजर आई। तीसरा मेच दांतराई ए बनाम जसवंतपुरा के बिच खेला गया। जिसमें जसवंतपुरा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निरर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 85 रन बनाए।
जवाब में दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दांतराई ए टीम ने 3 विकेट खो कर 9 ओवरों में जीत हासिल कर ली। दांतराई ए टीम के खिलाडी नेनसिंह राजपुरोहित ने 50 रनों का योगदान दिया व मैन ऑफ द मेच एवं 50 रनों पर दों सिल्वर मेडल दिये गए।
चोथा मेच रेवदर बनाम दांतराई बी के बीच खेला गया। जिसमें दांतराई बी ने पहले टॉस जितकर गेंदबाजी का फेसला लिया। दांतराई ने पहले गेंदबाजी करते हुए रेवदर टीम को आल आउट किया। जवाब में दांतराई टीम ने 8 विकेट से मेच को जीत लिया। मेन आफ द मेच ओमी को चुना गया ।
प्रतियोगिता का आयोजन विनोद पुरोहित, सुरेश पुरोहित, किरण पुरोहित व हितेश पुरोहित द्वारा किया जा रहा हें।