नई दिल्ली। भारत में उभरते बार व्यवसाय के कारण यहां के शहरों की नाइटलाइफ पिछले कुछ सालों में बेहतर हो गई है। यह कहना है उद्योग से जुड़े एक विशेषज्ञ का।
अमेरिका की शराब बनाने वाली कंपनी अनह्यूसर-बुश इनबेव इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के विपणन निदेशक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उभरते बारों और अपने उपभोक्ताओं के लिए नए और विविधतापूर्ण प्रयोग करते मनोरंजक स्थलों के कारण भारतीय शहरों की नाइटलाइफ में महत्वपूर्ण बदलाव आया है।
शर्मा अनह्यूसर-बुश इनबेव की बडवीजर बीयर कंपनी के व्यवसाय की देखरेख करते हैं जो शनिवार और रविवार को मुंबई में इंडिया नाइटलाइफ कन्वेंशन एंड अवार्डस (आईएनसीए) के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है।
इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 में आईएनसीए के साथ हमारी सहभागिता साझा उद्देश्यों के इस मिलन का परिणाम है क्योंकि हम नाइटलाइफ उद्योग के बढ़ते योगदान को सामूहिक रूप से बढ़ावा देना चाहते हैं।