Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर उत्साहित हैं स्वरा भास्कर – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर उत्साहित हैं स्वरा भास्कर

‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर उत्साहित हैं स्वरा भास्कर

0
‘निल बटे सन्नाटा’ को लेकर उत्साहित हैं स्वरा भास्कर
"Nil-bate sannata' on lines of trending women centric films : Swara Bhaskar
"Nil-bate sannata' on lines of trending women centric films : Swara Bhaskar
“Nil-bate sannata’ on lines of trending women centric films : Swara Bhaskar

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी आगामी फिल्म निल बटे सन्नाटा को लेकर उत्साहित है। यह महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों की श्रेणी की है।

स्वरा ने कहा कि निल बटे सन्नाटा’ एक सकारात्मक फिल्म है। इस दिनों महिला केंद्रित फिल्मों का चलन है। दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे। स्वरा फिल्म में 15 साल के बच्चे की मां की भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि फिल्म अच्छा कारोबार करेगी। यह बहुत प्यारी फिल्म है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं’निल बटे सन्नाटा’ को लेकर आश्वस्त हूं। यह फिल्म 22 अप्रेल को प्रदर्शित होगी।