लंदन। ब्रिटेन के नौ मेडिकल छात्र इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले अस्पताल में काम करने के लिए सीरिया चले गए। इस समूह में चार लड़कियां तथा पांच लड़के हैं।
ये लोग पिछले सप्ताह तुर्की से सीरिया गए थे। यह ताजा जानकारी एक स्थानीय मीडिया रपट से मिली है।
रपट में तुर्की के विपक्षी नेता मेहमत अली इडिबोगलु के हवाले से कहा है कि इन छात्रों से मिलकर वापस जाने के लिए समझाया था। हालांकि इस संबंध में यहां के विदेश विभाग की ओर तत्काल किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ब्रिटेन के सुरक्षा सूत्रों के अनुसार अब तक करीब छह सौ लोग यहां से इराक अथवा सीरिया जाकर आईएस में शामिल हो चुके हैं। गत फरवरी में तीन स्कूली छात्राएं आईएस में शामिल होने के लिए गई थीं।