Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
nine dead, 18 injured as high tension wire falls on roadways bus in etah
Home Breaking एटा : रोडवेज बस पर हाईटेंशन तार गिरा, 9 यात्रियों की मौत

एटा : रोडवेज बस पर हाईटेंशन तार गिरा, 9 यात्रियों की मौत

0
एटा : रोडवेज बस पर हाईटेंशन तार गिरा, 9 यात्रियों की मौत
nine dead, 18 injured as high tension wire falls on roadways bus in etah
nine dead, 18 injured as high tension wire falls on roadways bus in etah
nine dead, 18 injured as high tension wire falls on roadways bus in etah

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) से गुजर रही रोडवेज की एक बस पर हाईटेंशन तार गिर जाने से दो बच्चों समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं। घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

दुघर्टना जिले के मलावन थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में करीब 11 बजे बेबर डिपो की बस यात्रियों को लेकर जीटी रोड स्थित सेंथरी गांव के पास पुराने एआरटीओ कार्यालय के समीप से गुजर रही थी। उसी समय ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर बस की छत पर जा गिरा, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई।

बस दिल्ली से बेवर जा रही थी। इसमें कुल चालीस लोग यात्रा कर रहे थे। हादसे में कई लोग गंभीर रुप से झुलस गये। हालांकि बाकी यात्री किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु किये। अब तक दो बच्चों और दो महिलाओं सहित सात यात्रियों के शव जिला चिकित्सालय लाये जा चुके हैं।

ये हैं मृतक

मृतकों में सुनील (32), उनकी पत्नी नीरज (30), पुत्र गगन (8) भवानीनगर मैनपुरी के रहने वाले थे जबकि गौरव (15), उसकी मां मुन्नीदेवी (40) और प्रकाशवती (70) पत्नी कैलाश पिलुआ एटा के निासी थे और मास्टर (70) मैनपुरी के सुनामई के थे।

घायलों की पहचान रवि पुत्र सोनपाल निवासी लक्ष्मी टाकीज, कासगंज, रमेश पुत्र टीकम निवासी नगला जोखी बागवाला एटा और ऊषा पत्नी नेत्रपाल निवासी भेंसराशि, पटियाली कासगंज के रुप में हुई है।

जिला प्रशासन की तरफ से मुआवजा

एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मृतकों को 2-2 लाख अनुग्रह राशि और परिवार लाभ योजना के तहत 30-30 हजार रुपए तत्काल दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों का पूरा इलाज निःशुल्क कराया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता के लिए शासन को लिखा जा रहा है।

https://www.sabguru.com/five-killed-one-injured-as-car-falls-into-gorge-in-shimla/