![जयपुर : सुधार गृह से नौ बाल अपचारी फरार, एक को पकड़ा जयपुर : सुधार गृह से नौ बाल अपचारी फरार, एक को पकड़ा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/juvail.jpg.jpg)
![nine juveniles flee from government-run care home again in jaipur](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/01/juvail.jpg.jpg)
जयपुर। राजधानी जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार रात नौ बाल अपचारी सुरक्षा में सेंध मारकर फरार हो गए। देर रात सुधार गृह के सुरक्षाकर्मियों को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस इलाके में फरार अपचारियों को ढूंढने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि एक बाल अपचारी पकड़ में आ चुका है। शेष की तलाश जारी है।
फरार बाल अपचारी खाना खाकर सोने का बहाना बना कर अंदर गए और मौका मिलते ही बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो गए। रात में बाल सुधार गृह प्रशासन ने अपचारियों की संख्या गिनी तो नौ फरार मिले। पुलिस को सूचना दी गई।
फरार बाल अपचारियों पर चेन लूट, पर्स पार, नकबजनी जैसे मामले चल रहे हैं। सितम्बर के बाद सुधार गृह से बाल अपचारियों के फरार होने की यह चौथी घटना है।