Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओडिशा : सड़क दुर्घटना में 9 कबड्डी खिलाडिय़ों की मौत – Sabguru News
Home India City News ओडिशा : सड़क दुर्घटना में 9 कबड्डी खिलाडिय़ों की मौत

ओडिशा : सड़क दुर्घटना में 9 कबड्डी खिलाडिय़ों की मौत

0
ओडिशा : सड़क दुर्घटना में 9 कबड्डी खिलाडिय़ों की मौत
nine kabbadi players killed in road accident in odisha
nine kabbadi players killed in road accident in odisha
nine kabbadi players killed in road accident in odisha

राउरकेला। ओडिशा के बोनई पुलिस थाने के तहत सौरापल्ली के समीप एक छोटा ट्रक पुल से गिर गया , जिससे ट्रक सवार 9 स्थानीय कबड्डी खिलाडियों की शनिवार शाम मौत हो गई और अन्य घायल हो गए ।

घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई ,जब ये कबड्डी खिलाडी एक मैच में खेलने के लिए धीरिया गांव से शांधापुर जा रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी के मोहपात्रा ने कहा कि पुलिस दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी और उसने बचाव अभियान शुरु कर दिया। घायल कबड्डी खिलाडियों को राउरकेला सरकार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।