दावोस। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वाषिर्क बैठक में कहा कि औद्योगिक क्रांति से ‘हमें उत्तर मिल सकते हैं’ और त्वरित समाधान की दिशा में भारत में स्टार्टअप के लिए ये मददगार साबित हो सकते हैं।
निर्मला ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमें इसकी ‘औद्योगिक क्रांति’ चिंता करनी चाहिए।’’ उन्होंने ‘हारनेसिंग रीजनल को-ऑपरेशन इन साउथ एशिया’ विषय पर आयोजित सत्र में हिस्सा लिया। उनके साथ श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी इसमें हिस्सा लिया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सीतारमण ने इस बात पर बल दिया कि औद्योगिक क्रांति हमें उत्तर दे सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत जैसा देश रोबोटिक्स से दूर नहीं रह सकता।
इसी बीच भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने खुले बाजार आधारित अर्थव्यवस्था की हिमायत करते हुए कहा कि धन सृजन को रोका नहीं जाना चाहिए क्योंकि इसके बाद ही धन का वितरण संभव हो पाता है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत चौथी औद्योगिक क्रांति और प्रौद्योगिकी नवोन्मेष के लिए तैयार है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में, जिन्होंने नोटबंदी के हालिया निर्णय को सफल बनाकर और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर इसे साबित किया है।
WEF की वाषिर्क बैठक के एक सत्र में इन्फोसिस प्रमुख विशाल सिक्का ने भी कहा कि नोटबंदी की सफलता यह दिखाती है कि भारतीय लोग प्रौद्योगिकी से जुड़े बड़े बदलावों को अपनाने के लिए तैयार हैं।