Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नये साल से NISSAN बढ़ाएगी सभी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें – Sabguru News
Home Business Auto Mobile नये साल से NISSAN बढ़ाएगी सभी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें

नये साल से NISSAN बढ़ाएगी सभी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें

0
नये साल से NISSAN बढ़ाएगी सभी कारों के दाम, जानें किन कारों की बढ़ेंगी कीमतें
NISSAN will increase the prices of all cars from the new year, know which cars will increase prices
NISSAN will increase the prices of all cars from the new year, know which cars will increase prices

NISSAN will increase the prices of all cars from the new year, know which cars will increase prices

भारत में जहां लगभग सभी ऑटोमेकर कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफा कर चुकी हैं, वहीं Nissan ने जनवरी 2018 से अपनी सभी कारों के दाम 15,000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कार मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में इज़ाफा किया गया है। भारत में बदलती अर्थव्यवस्था, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और उत्पादन लागत में इज़ाफा होने की वजह से यह कदम उठाया गया है ऐसा ऑटोमेकर्स का कहना है। Nissan मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सायगोट ने कहा कि, इनपुट और उत्पादन लागत बढ़ जाने से कंपनी ने निसान और डैट्सन की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है जो जनवरी 2018 से बढ़ा दिए जाएंगे। भारत में निसान की कारें माईक्रा हैचबैक से शुरू होती है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.60 लाख रुपए है।  इसके साथ ही कंपनी सनी सिडान और टेरेनो कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बेचती है। Nissan भारत में अपनी सबसे महंगी कार भी रिटेल करती है जो जीटी-आर सुपरकार है और जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2 करोड़ रुपए है।  इस ब्रांड की सबसे सस्ती कार रेडी-गो है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है।

बिज़नेस से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें