जम्मू। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी, श्रीनगर के छात्रों ने बाहर के विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने और परिसर में स्थाई रूप से सीआरपीएफ को तैनात करने की मांग पर कायम रहते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।
गैर-स्थानीय छात्रों के एक समूह ने सोमवार से शुरू हुई कक्षाओं का भी बहिष्कार किया और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी कर रहे छात्रों ने दावा किया कि एनआईटी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर पुलिस उन्हें सजा दे रही है।
एक बाहरी छात्र ने कहा कि जब स्थानीय छात्र भारत विरोधी नारे लगा रहे थे और टी-20 विश्वकप में भारत की हार पर जश्न मना रहे थे, तब हमने अपनी मातृाूमि के प्रति प्रेम दिखाने के लिए तिरंगा फहराया लेकिन पुलिस ने ऐसा करने के लिए हमारी पिटाई की।
बाहरी छात्रों ने जम्मू निवासियों और देश के अन्य हिस्सों के नागरिकों से भी उनके अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने तत्काल कॉलेज प्रशासन में फेरबदल करने और कैडर प्रणाली लाकर एनआईटी श्रीनगर प्रशासन का पुनर्गठन करने की भी मांग की।