Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' से घर-घर लोकप्रिय हो गईं नितिभा कौल - Sabguru News
Home Breaking रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ से घर-घर लोकप्रिय हो गईं नितिभा कौल

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ से घर-घर लोकप्रिय हो गईं नितिभा कौल

0
रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ से घर-घर लोकप्रिय हो गईं नितिभा कौल
Nitibha Kaul feels restricted by fame after bigg boss
Nitibha Kaul feels restricted by fame after bigg boss
Nitibha Kaul feels restricted by fame after bigg boss

नई दिल्ली। नितिभा कौल रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ से घर-घर लोकप्रिय हो गईं, लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभी वह खुलकर जीवन का लुत्फ नहीं उठा पातीं क्योंकि मशहूर होने के कारण वह जो भी करती हैं, उस पर लोगों की नजरें होती हैं। इससे वह खुद को बंधा हुआ महसूस करती हैं।

‘नितिभ नोज’ श्रृंखला से वेब की दुनिया में कदम रखने वाली नितिभा का कहना है कि लोगों द्वारा उन पर नजर रखने और निरंतर उनका आकलन करने से उनमें खुद को लेकर जिम्मेदारी का अहसास भी जगा है।

बॉलीवुड की हॉट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की यह हॉट अभिनेत्री जो अब आ गई है छोटे पर्दे पर
सैफ अली खान की बेटी दिखी बिकनी में, फोटो वायरल

नितिभा ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के बाद जिंदगी बदल गई क्योंकि मैं अचानक वह शख्स बन गई, जिसे हवाईअड्डे पर सड़कों पर या कहीं भी जाने पर लोग पहचानते हैं। इससे मिली पहचान साथ ही काफी जिम्मेदारी भी लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि वह जो भी करें, वह लोगों की नजर में होती हैं। अगर वह किसी होटल में स्विम सूट में होती हैं और इसकी तस्वीर अपलोड करती हैं, तो यह तस्वीर तुरंत ही मीडिया में आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि से मैं आभारी महसूस करती हूं क्योंकि बेहद कम लोगों को लोकप्रियता हासिल होती है। कई बार इस कारण मैं खुद को बंधा महसूस करती हूं, लेकिन यह इस उद्योग का अभिन्न अंग है। ‘बिग बॉस-10’ का हिस्सा बनने के लिए उन्होंेने गूगल में अपनी नौकरी छोड़ दी थी।