Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पीएम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है : ललित मोदी – Sabguru News
Home Delhi पीएम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है : ललित मोदी

पीएम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है : ललित मोदी

0
पीएम को किसी सलाह की जरूरत नहीं है : ललित मोदी
No advice to PM, he can hit the ball out of park : lalit Modi
No advice to PM, he can hit the ball out of park : lalit Modi
No advice to PM, he can hit the ball out of park : lalit Modi

नई दिल्ली। देश में राजनीतिक भूचाल के केंद्र में आए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निपुण व्यक्ति करार देते हुए कहा है कि उन्हें (प्रधानमंत्री को) किसी सलाह की जरूरत नहीं है।

प्रवर्तन निदेशालय की जांच से फरार चल रहे ललित मोदी का यह टवीट एक प्रशंसक के उस ट््वीट के जवाब में है, जिसमें उसने पूछा था कि आप प्रधानमंत्री को क्या सलाह देना चाहेंगे?

ललित के इस प्रशंसक ने पूछा था कि आप सर्वाधिक कठिन ‘विकेटों’ पर भी ‘फ्रंट फुट’ पर खेलते हैं। आप हमारे प्रधानमंत्री को क्या सलाह देना चाहेंगे, जो मीडिया मैंनेज करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

लंदन में रह रहे ललित ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जानकार व्यक्ति हैं। उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं है। जब वह ‘बल्लेबाजी’ करते हैं तो गेंदों को छक्का मारकर मैदान के बाहर भेज देते हैं।

जब से यह विवाद शुरू हुआ है तब से ललित मोदी टवीट पर टवीट करके नए-नए खुलासे कर रहे हैं। उन्होंने टाइम्स नाऊ के प्रमुख सम्पादक अर्नब गोस्वामी को भी आड़े हाथों लिया है।