Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नेपाल से रिश्ते सुधारने में मोदी सरकार ने किए महत्वपूर्ण प्रयास - Sabguru News
Home World Asia News नेपाल से रिश्ते सुधारने में मोदी सरकार ने किए महत्वपूर्ण प्रयास

नेपाल से रिश्ते सुधारने में मोदी सरकार ने किए महत्वपूर्ण प्रयास

0
नेपाल से रिश्ते सुधारने में मोदी सरकार ने किए महत्वपूर्ण प्रयास
no big brotherly approach towards nepal, says sushma swaraj
no big brotherly approach towards nepal, says sushma swaraj
no big brotherly approach towards nepal, says sushma swaraj

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नेपाल के साथ ​रिश्ते सुधाराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं।

सुषमा ने राज्यसभा में कहा कि अप्रैल-मई में आये भूकंप में नेपाल को मदद देने वाला भारत पहला देश था। भारत ने बडे भाई के नाते से यह मदद की थी।
उन्होंने कहा हमने नेपाल के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आवश्यक दवाओं की सूची मांगी थी लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नही आया।
भारत ने हवाई मार्ग से नेपाल को दवाओं सहित हर प्रकार की आवश्यक चीजों की आपूर्ति करने का आश्वासन दिया था लेकिन नेपाल ने तत्पर नही दिखायी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल के नए संविधान में मधेशियों के उन अधिकारों को सम्मिलित नही किया गया जो उन्हें अंतरिम संविधान में दिये गये थे।