नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर तुर्की के विमान की आपात लैंडिंग करायी गयी।
खिड़की पर लिखी बम ब्लास्ट की धमकी के बाद 148 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से इस्तंबुल जा रहे विमान टीके-65 को उतारा गया। बाद में जांच के दौरान विमान में कोई भी बम न मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिओं ने रहत की सांस ली।
सूत्रों के मुताबिक तुर्की के विमान के क्रू मेंबर ने बाथरूम के शीशे पर लिपिस्टिक लिखा हुआ जब यह देखा कि कार्गो में बम रखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 1.15 मिनट पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद विमान की दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गयी। बाद में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद विमान को अलग जगह पर ले जाया गया।
साथ ही हवाईअड्डे पर भी इमरजेंसी घोषित करके विमान की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के साथ ही दमकल कर्मियों, बम स्कवॉड के साथ ही खोजी कुत्तो ने शुरू कर दी। काफी मस्सकत के बाद भी विमान में जब कोई बम नही मिला तब सुरक्षा एजेंसिओं ने रहत की सांस ली।