अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो हवाई जहाज़ में उड़ने के सपने छोड़ रेल में यात्रा करने के आदि हो जाइए. केंद्र सरकार ने हवाई यात्र के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने का फैसला किया है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए और पैन कार्ड के साथ आधार नंबर की लिंकिंग को अनिवार्य करने का फैसला किया था. इसके अलावा सरकार मोबाइल फोन के लिए सिम कार्ड्स प्राप्त करने के लिए भी आधार कार्ड को अनिवार्य करने के बारे में सोच रही है. वहीं इस सूची में अब हवाई सफर भी शामिल होता दिख रहा है.
सरकार ने आईटी कंपनी विप्रो से ऐसे बायोमीट्रिक सिस्टम का ब्लूप्रिंट तैयार करने को कहा है, जो यात्रियों के आधार कार्ड से जुड़ा हो. माना जा रहा है कि विप्रो मई की शुरुआत में रिपोर्ट देगा और इसके बाद देश भर के सभी हवाई अड्डे यात्रियों के अंगूठे को हवाई सफर के लिए पहचान के रूप में शुरू करने की प्रकिया चालू करेंगे.
यह भी पढ़े:-