स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां अभी तक स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप फीचर का उपयोग काफी क्रेज में था। वहीं अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों द्वारा इनकी स्क्रीन पर बदलाव किए जा रहे हैं। जिनमें आने वाले स्मार्टफोन में बेजल लेस डिसप्ले का उपयोग किया जा रहा है।
कुछ समय पहले शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में मी मिक्स में बेजल लेस डिसप्ले दिया गया था। उसके बाद खबर थी कि जेडटीई नुबिया भी जल्द ही बेजल लेस डिसप्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं अब खबर है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिजू भी अपने आने वाले स्मार्टफोन में इस तकनीक का उपयोग कर सकती है।
कुछ महीने पहले ही मिजू डिवाइस के बारे में इंटरनेट पर हुए खुलासे के अनुसार नए मिजू स्मार्टफोन में बेजल रहित डिसप्ले देखने को मिलेगा। साथ ही यह भी खबर थी कि इसमें ट्रू बेजल लेस फ्रंट होगा। हालांकि कॉन्सेप्ट रेंडर से यह स्पष्ट नहीं था कि मिजू एक बेजल लेस फोन पर कार्य कर रहा है।
इसके अलावा पिछले दिनों मिजू के चेयरमैन Jack Wong जिन्हें Huáng Zhāng नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने संकेत किया था कि कंपनी अगले साल अपनी 15वीं सालगिरह बना रही है। जिसमें कंपनी अत्याधुनिक डिजाइन के साथ नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि मिजू द्वारा लॉन्च किए जाने वाले नए स्मार्टफोन में पूर्ण स्क्रीन, बेजल लेस डिजाइन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिप और उच्च श्रेणी के स्पेसिफिकेशन का उपयोग होगा।
हालांकि गिजमोचाइना पर दी गई जानकारी के अनुसार मिजू के वाइस प्रेसिडेंट Li Nan का कहना है कि कंपनी इस साल फुल स्क्रीन डिसप्ले फोन लॉन्च नहीं करेगी। वहीं Li Nan इस बात से सहमत है कि लोग काफी ट्रेंडी हो गए हैं और ऐसे में उनके लिए समग्र डिजाइन और फिंगरप्रिंट सेंसर की लोकेशन को लेकर कई सवाल हैं। यह किसी भी तरह से अगले साल मिजू की एक पूर्ण स्क्रीन फोन की संभावना से इनकार नहीं करता है। बल्कि इससे यही संकेत मिलता है कि कंपनी अगले साल लॉन्च होने वाले फोन में बेहतर व इनोवेटिव डिजाइन का उपयोग करेगी।