Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
no jeans, or short in this patna college, dress code enforced
Home Bihar मगध महिला कॉलेज में 16 से जींस, टीशर्ट पहनने पर पाबंदी

मगध महिला कॉलेज में 16 से जींस, टीशर्ट पहनने पर पाबंदी

0
मगध महिला कॉलेज में 16 से जींस, टीशर्ट पहनने पर पाबंदी
no jeans, or short in this patna college, dress code enforced
no jeans, or short in this patna college, dress code enforced
no jeans, or short in this patna college, dress code enforced

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मगध महिला महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को महाविद्यालय में जींस, टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है। लेगिंग्स में भी आने की अनुमति नहीं होगी।

छात्राओं को नोटिस बोर्ड के माध्यम से सूचना दी गई है कि 16 अगस्त से उन्हें सलवार-कुर्ता, दुपट्टा एवं ब्लेजर में आना होगा। यह महाविद्यालय का ड्रेस कोड भी है। अगर कोई छात्रा इसका उल्लंघन करती है तो उस पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

जुर्माना नहीं देने पर महाविद्यालय से नाम काट दिया जाएगा। यह नियम स्नातक, स्नातकोत्तर, रेगुलर, व्यावसायिक और स्ववित्त पोषित कोर्स की सभी छात्राओं पर लागू होगा।

विदित हो कि शुक्रवार को एक छात्रा महाविद्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर आई थी। यह देखकर प्राचार्या ने उस छात्रा को डांटा। इसके बाद ही महाविद्यालय के ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया गया।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब महाविद्यालय ने यह फैसला लिया गया है। पहले भी इस तरह के नियम बनाए गए पर इसका पालन कुछ दिनों तक ही होता है।

ड्रेस कोड जारी किए जाने के फैसले पर रविवार को महाविद्यालय की प्रचार्या आशा सिंह ने कहा कि किसी भी विद्यालय अथवा महाविद्यालय में ड्रेस कोड इसलिए जारी किया जाता है कि सभी समान दिखे, उनमें किसी भी तरह का भेद-भाव न पैदा हो।

अगर सभी अपनी मर्जी का करने लगे तो फिर ड्रेस की कोई आवश्यकता ही नहीं है। हालांकि इस तरह का निर्देश कॉलेज प्रशासन की ओर से कई बार लाया जाता रहा है। कुछ दिनों की सख्ती के बाद फिर वहीं हाल हो जाता है।