Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अर्जेंटीना की ओलंपिक फुटबॉल टीम में लियोनल मैसी को जगह नहीं – Sabguru News
Home Sports Football अर्जेंटीना की ओलंपिक फुटबॉल टीम में लियोनल मैसी को जगह नहीं

अर्जेंटीना की ओलंपिक फुटबॉल टीम में लियोनल मैसी को जगह नहीं

0
अर्जेंटीना की ओलंपिक फुटबॉल टीम में लियोनल मैसी को जगह नहीं
no Lionel Messi in Argentina squad for rio Olympic
no Lionel Messi in Argentina squad for rio Olympic
no Lionel Messi in Argentina squad for rio Olympic

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना ने अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी को राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया है।

अर्जेंटीना के कोच गेर्राडो मार्टिनो ने ओलंपिक के लिए जिस 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसमें मैसी का नाम नहीं है। मैसी ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।

उन्होंने कोपा अमरीका कप में ही गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। रियो ओलंपिक के लिए इस बार अर्जेंटीना की टीम में नौ खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है।

ओलंपिक टीम में मैसी का न चुना जाना आश्चर्यचकित करने वाला फैसला है क्योंकि सभी को मैसी के चुने जाने की उम्मीद थी।

अर्जेंटीना की टीम 2004 और 2008 में ओलंपिक चैंपियन रह चुकी है और इस बार भी उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रियो ओलंपिक में अर्जेंटीना को पुर्तगाल और अल्जीरिया के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।