Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ईशांत को विकेट चटकाने वाली गेंद फेंकना सीखने की आवश्यकता : कपिल देव – Sabguru News
Home Sports Cricket ईशांत को विकेट चटकाने वाली गेंद फेंकना सीखने की आवश्यकता : कपिल देव

ईशांत को विकेट चटकाने वाली गेंद फेंकना सीखने की आवश्यकता : कपिल देव

0
ईशांत को विकेट चटकाने वाली गेंद फेंकना सीखने की आवश्यकता : कपिल देव
No need to learn to throw the ball to Ishant wickets
No need to learn to throw the ball to Ishant wickets
No need to learn to throw the ball to Ishant wickets

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि इतनी प्रतिभा के बावजूद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा में लगातार ‘विकेट लेने वाली गेंदों’ की गेंदबाजी करने की क्षमता में कमी है।

ईशांत चिकनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाये थे, वह 9 नवंबर से राजकोट में शुरू हो रहे इंग्लैंड टेस्ट के लिये टीम में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने 72 मैचों में 66.6 के स्ट्राइक रेट से 209 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं।

कपिल ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीटीआई से कहा कि मुझे लगता है कि इशांत बहुत अच्छा गेंदबाज है। वह वास्तविक तेज गेंदबाज है और उसकी लंबाई भी अच्छी है। लेकिन उसे विकेट हासिल करने वाली गेंदों को तैयार करना होगा जो अहम समय में विकेट लेने की क्षमता रखती हों। शायद वह इसी चीज में पिछड़ रहा है।

उसमें प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है लेकिन कहीं न कहीं विकेट चटकाने की प्रतिभा की कमी है।  कपिल ने 83 टेस्ट में 300 विकेट चटकाये हैं, जिसमें से ज्यादातर भारत की ऐसी पिचों में मिले हैं जो बल्लेबाजों के अनुकूल थीं।

बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर साझेदारियां तोड़ने के लिये इशांत तो क्या करना चाहिए, यह पूछने पर कपिल ने कहा कि गेंदबाज को बेहतर गेंद फेंकनी चाहिए, लगातार बेहतर लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करनी चाहिए।

यह ऐसा नहीं कि आप एक ओवर में दो बहुत अच्छी गेंद फेंक दो, बल्कि आपको पांच अच्छी गेंदें फेंकनी चाहिए। इसके बाद ही आप और विकेट हासिल कर सकते हो।