तिरुवनंतपुरम। कमाई के बंटवारे को लेकर विवाद के बीच केरल में चार नई मलयालम फिल्मों को क्रिसमस पर रिलीज नहीं किया जा सका जिनमें सुपरस्टार मोहनलाल की एक फिल्म भी शामिल है। उधर आमिर खान की ‘दंगल’ को इस विवाद के बीच फायदा हो रहा है।
सिनेमाघरों में कलेक्शन की साझेदारी को लेकर एक तरफ फिल्म एक्जिबिटर्स फेडरेशन और दूसरी तरफ निर्माताओं तथा वितरकों के संघ के बीच जारी गतिरोध के बाद इस क्रिसमस पर कोई नई मलयाली फिल्म रिलीज नहीं हुई।
मलयालम फिल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा कि पिछले तीन दिन में मलयालम फिल्म जगत को करीब पांच करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
इस क्रिसमस सीजन में मोहनलाल की ‘मुंतिरिवल्लीकल तालिरकुंबोल, पृथ्वीराज की ‘एजरा’, डलकर सलमान की ‘जोमोंटे सुविशेषंगल’ और जयसूर्या की ‘फुकरी’ रिलीज होनी थीं।
सूत्रों ने कहा कि राज्य के 60 से अधिक सिनेमाघरों में दिखाई जा रही आमिर खान की ‘दंगलÓ पिछले तीन दिन में केरल में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
सरकार ने पिछले हफ्ते सहमति पर पहुंचने के लिए सिनेमाघर मालिकों और निर्माता तथा वितरकों के प्रतिनिधियों से बातचीत की थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थियेटर मालिक टिकटों की कमाई से 50 प्रतिशत की मांग कर रहे हैं जो दो अन्य संघों को स्वीकार्य नहीं है।