चेन्नई। एआईएडीएमके विधायकों के साथ बैठक करने के बाद शशिकला नटराजन ने कहा कि कोई भी ताकत पार्टी को विभाजित नहीं कर सकती। कोई भी ताकत हमारी पार्टी की एकता को तोड़ नहीं सकती।
शशिकला ने कहा कि पन्नीरसेल्वम पार्टी के खिलाफ साजिश करने की कोशिश कर रहे थे। अम्मा के निधन के बाद समर्थकों ने मुझे जिम्मेदारी निभाने को कहा लेकिन मैं बहुत दुखी थी इसलिए ऐसा नहीं कर पाई।
मुझे पन्नीरसेल्वम की हर चाल समझ में आ रही थी जो विपक्ष के साथ मिलकर चली जा रही थी। महासचिव के नाते मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं पन्नीरसेल्वम के गलत फैसलों पर रोक लगाऊं लेकिन मैं नहीं कर पा रही थी।
शशिकला ने कहा कि विरोधी हमारे पीछे पीड़े हैं और आज जो कुछ हो रहा है उसके जिम्मेदार वही हैं लेकिन हमें अम्मा की राह पर चलने से कोई नहीं रोक सकता।
पन्नीरसेल्वम ने उस पार्टी के साथ सांठगांठ की जो अम्मा के खिलाफ लड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि इसीलिए जनता चाहती है मैं मुख्यमंत्री बनूं।
https://www.sabguru.com/aiadmk-leaders-stand-will-prove-majority-panneerselvam/
https://www.sabguru.com/election-commission-send-notice-sasikalas-elevation-aiadmk-interim-secretary-general/