Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अभी शादी का कोई प्लान नहीं : वरूण धवन - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अभी शादी का कोई प्लान नहीं : वरूण धवन

अभी शादी का कोई प्लान नहीं : वरूण धवन

0
अभी शादी का कोई प्लान नहीं : वरूण धवन
no plans of getting married now : Varun Dhawan
no plans of getting married now : Varun Dhawan
no plans of getting married now : Varun Dhawan

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन की शादी की फिलहाल कोई योजना नहीं हैं। वरुण ने अपने समकालीन अभिनेता अर्जुन कपूर की बात को अफवाह बताया हैं।

गौरतलब है कि अर्जुन ने हाल ही में कहा था कि वरुण एक ऐसे अभिनेता हैं, जो एक अच्छे ‘हाउसहसबैंड’ बन सकते हैं। अर्जुन ने यह बात फिल्म ‘की एंड का’ के अपने किरदार से प्रेरित होकर कही थी।

स्काईबैग्स के ब्रांड एंबेसडर वरुण ने कंपनी के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, फिलहान मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है, और मुझे नहीं पता कि अर्जुन ऐसी अफवाह क्यूं फैला रहे हैं।

हाल ही में वरुण अपनी स्कूल की मित्र नताशा दलाल के साथ कई जगहों पर घूमते-फिरते देखे गए हैं। उन दोनों की काफी तस्वीरें भी प्रकाशित हुई हैं।

अफवाहों में नताशा को वरुण की प्रेमिका बताया जा रहा हैं। कुछ महीने पहले वरुण और नताशा एक दोस्त की शादी के लिए गोवा गए थे।

जिसके बाद वरुण और नताशा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी। हालांकि उनके पिता डेविड धवन ने बाद में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था।