नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत रामरहीम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने निचली कोर्ट में गवाहों के दोबारा बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।
ट्रायल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह की दो अर्जियों को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पूर्व सीबीआई अधिकारी केएल रैना को बचाव पक्ष का गवाह बनाया जाए।
अर्जी में ये भी मांग की गई थी कि केएल रैना द्वारा दो पीड़ितों के दर्ज किए गए बयान की प्रति उन्हें सौंपी जाए।
गौरतलब है कि ये मामला वर्ष 2002 में दर्ज किया गया था और घटना 1999 की है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने के एल रैना की गवाही की अनुमति दे दी थी।