Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को शीर्ष कोर्ट से राहत नहीं – Sabguru News
Home Delhi डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को शीर्ष कोर्ट से राहत नहीं

डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को शीर्ष कोर्ट से राहत नहीं

0
डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को शीर्ष कोर्ट से राहत नहीं
no relief from supreme court to Dera Sacha Sauda Ram Rahim in rape case
no relief from supreme court to Dera Sacha Sauda Ram Rahim in rape case
no relief from supreme court to Dera Sacha Sauda Ram Rahim in rape case

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत रामरहीम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने निचली कोर्ट में गवाहों के दोबारा बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

ट्रायल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह की दो अर्जियों को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पूर्व सीबीआई अधिकारी केएल रैना को बचाव पक्ष का गवाह बनाया जाए।

अर्जी में ये भी मांग की गई थी कि केएल रैना द्वारा दो पीड़ितों के दर्ज किए गए बयान की प्रति उन्हें सौंपी जाए।

गौरतलब है कि ये मामला वर्ष 2002 में दर्ज किया गया था और घटना 1999 की है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने के एल रैना की गवाही की अनुमति दे दी थी।