चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और आवाज-ए-पंजाब के अन्य नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कोई रोक नहीं है।
सोमवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि वह हमेशा से कहते आए हैं कि कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास करने वाले सिद्धू व अन्य नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने के लिए स्वागत है।
कैप्टन ने कहा कि वह नहीं जानते कि क्यों बार-बार उनसे यह सवाल पूछा जाता है। कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि इस मुद्दे पर उनका पक्ष शुरू से ही स्पष्ट है।
वास्तव में भारतीय जनता पार्टी छोडऩे के बाद सिद्धू को कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहने वाले वह पहले व्यक्ति थे।
कैप्टन अमरेन्द्र ने स्पष्ट किया कि चाहे सिद्धू हों या बैंस बंधु या फिर परगट सिंह, उनके लिए मेरी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। इन लोगों की जड़ें कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई हैं और ये लंबे वक्त तक कांग्रेस से दूर नहीं रह सकते।
कैप्टन ने कहा कि उक्त मुद्दे पर उनका पक्ष हमेशा से साफ व स्पष्ट रहा है और इसमें किसी भी प्रकार के शक के लिए कोई जगह नहीं है व आखिर में पार्टी के हित सर्वोपरि हैं।
पंजाब कांग्रेस के नेता ने कहा कि यदि समान विचारधारा वाले लोगों के जुडऩे से पार्टी मजबूत होती है, तो हम ऐसे अवसरों से फायदा ले सकते हैं।