![हवाईअड्डों पर हैंड बैग में टैग लगाने की परंपरा खत्म हवाईअड्डों पर हैंड बैग में टैग लगाने की परंपरा खत्म](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/tag.jpg.jpg)
![no more security stamps on hand bag tags at airports](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/tag.jpg.jpg)
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे सहित देश के पांच हवाईअड्डों पर गुरुवार से हैंड बैग में टैग लगाने की परिपाटी खत्म कर दी गई।
हवाईअड्डों पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तरफ से हैंड बैग की जांच के बाद टैग पर अब स्टैंपिंग भी नहीं होगी।
दुनिया भर के हवाई अड्डों पर हैंड बैग की सुरक्षा जांच के लिए किए जाने वाली मानक अभ्यासों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता तथा अहमदाबाद में प्रयोग के लिए हैंड बैगेज की टैगिंग बंद की गई है।
प्रयोग सफल रहने पर यह व्यवस्था हवाई अड्डों पर भी लागू करने की सरकार की योजना है। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इसे एक प्रगतिशील कदम बताते हुए कहा कि इससे यात्रियों को आसानी होगी।
इससे यात्रियों के लिए विमान के उड़ान भरने से पहले लगने वाले समय की भी बचत होगी। हालांकि यात्रियों तथा हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता बनी रहेगी।