Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एपल आईफोन 8 में नहीं होगा अंडर-ग्लास टच आईडी - Sabguru News
Home Breaking एपल आईफोन 8 में नहीं होगा अंडर-ग्लास टच आईडी

एपल आईफोन 8 में नहीं होगा अंडर-ग्लास टच आईडी

0
एपल आईफोन 8 में नहीं होगा अंडर-ग्लास टच आईडी
No under glass Touch ID in Apple iPhone 8
No under glass Touch ID in Apple iPhone 8
No under glass Touch ID in Apple iPhone 8

सैन फ्रांसिस्को। एपल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सैमसंग को राहत देते हुए अपने टच आईडी सुरक्षा समाधान को अपने आगामी आईफोन 8 में नहीं डालने का फैसला किया है और इसकी बजाए वह सभी काम के लिए फेस अनलॉक फीचर लेकर आएगी। एक विश्लेषक ने यह जानकारी दी।

एपलइनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से सैमसंग के लिए अगले साल गैलेक्सी नोट 9 में ऐसी ही तकनीक डालने का रास्ता खुल गया है।

विश्लेषक मिंग-चि कू के मुताबिक एपल ने अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप आईफोन में फिंगरप्रिंट रिकॉगनिशन समाधान डालने की योजना को रद्द कर दिया है।

विश्लेषक का कहना है कि एपल कैपेसिटिव सेंसिंग प्रौद्योगिकी की जगह पर एक ऑप्टिकल समाधान लेकर आने वाली है जो रीडिंग्स को स्वीकार करता है।

यह अनुमान उन रिपोर्टो के विपरीत है जिसमें दावा किया गया था कि एपल एक अंडर-ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर पर काम कर रही है।

इस साल की शुरुआत में शंघाई में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में क्वॉलकॉम टेक्नॉलजीज ने ‘क्वॉलकॉम फिंगरप्रिंट सेंसर’ की घोषणा की थी, जो अगली पीढ़ी की अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट समाधान है।

यह पहला अल्ट्रासोनिक आधारित मोबाइल समाधान है जो दिल की धड़कन और रक्त संचार का पता लगा सकता है, जिसकी व्यावसायिक घोषणा की गई है।