पटना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी बिहार में राजनीति की भेंट चढ़ गया। बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ की ओर से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इसका आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम में केंद्रीय दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद योग करने आए, लेकिन राज्य सरकार की ओर से न ही नीतीश कुमार आए और न उनके मंत्रिमंडल के कोई सदस्य।
पतंजलि योगपीठ की ओर से सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं और मंत्रियों को इसमें आने का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुए। उनके लिए रखी गईं कुर्सियां खाली ही रह गईं। दूसरी ओर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधायक नीतिन नवीन, संजीव चौरसिया और अरुण कुमार योग करने गांधी मैदान में योग करने पहुंचे थे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया है, इसलिए वह आयोजन में नहीं पहुंचे, तीनों मंत्रियों की कुर्सियां इस मौके पर खाली रहीं।