Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
noida doctor's family suicide case
Home Breaking मरना नहीं, मरने का नाटक करना चाहते थे डॉ सुकांतो सरकार

मरना नहीं, मरने का नाटक करना चाहते थे डॉ सुकांतो सरकार

0
मरना नहीं, मरने का नाटक करना चाहते थे डॉ सुकांतो सरकार
noida doctor's family suicide in ranchi
noida doctor's family suicide in ranchi
noida doctor’s family suicide in ranchi

रांची। आर्मी के रिटायर्ड डॉ सुकांतो सरकार मरना नहीं बल्कि मरने का नाटक करना चाहते थे। डॉ सुकांतो ने अपने शरीर के 16 जगहों पर वार किया था। लेकिन कोई घाव इतना गहरा नहीं था कि वह मर जाए। इससे साफ जाहिर होता है कि अपने परिवार को मौत की सुईयां लेकर मरते देखने वाले डॉ सुकांतो खुद मरना नहीं चाहते थे।

कोकर के रिवर्सा अपार्टमेंट जहां से पुलिस ने पांच लोगों के शव को बरामद किया था वहां से एफएसएल की टीम को घर से शरीर सुन्न करने वाले कई कंपोज दवा के नमूने मिले थे।

डॉ सुकांतो ने भी पुलिस को बताया कि उन्होंने भी शरीर को सुन्न करने की दवा ली थी जिससे चाकू से मारने के दौरान दर्द ना हो। उन्होंने शरीर के वैसे जगहों पर ही वार किया था जिससे उनकी जान न जाए।

इस कार्रवाई का मकसद साफ था कि डॉ सुकांतो खुद को हत्या के संदेह के घेरे से हटाना चाहते थे। लेकिन पुलिस को भी उनके बयान में दाल में काला नजर आ रहा है।
पुलिस भी उनके बयान को अविश्वसनीय मानकर छानबीन में जुटी है।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। रिम्स में इलाजरत डॉ सुकांतो सरकार की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

गुरुवार को उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर से हटाकर मेडिसीन के आइसीयू में रखा गया है। अब उनका इलाज डॉ उमेश प्रसाद कर रहे हैं। पहले उनका इलाल ट्रॉमा सेंटर में डॉ शीतल मलुवा कर रहे थे।

गौरतलब है कि रविवार को पुलिस ने रिवर्सा अपार्टमेंट के दसवें तल्ले में स्थित फ्लैट नंबर 1002 से डॉ सुकांतो सरकार की पत्नी अंजना (58), बेटा समीर (34), समीर की बेटी समिता (7), भतीजा पार्थिव की पत्नी मोमिता (28) और इनकी बेटी सुमिता (5) का शव बरामद किया था।

यहां जांच के दौरान पुलिस ने चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था जिसमें लिखा था कि वे मधुमिता से परेशान हैं। वह सालों से उन्हें टार्चर करती आ रही है। अब और वे टार्चर नहीं सह सकते इसलिए जान दे रहे हैं।

https://www.sabguru.com/ranchi-family-suicide-doctor-says-not-poison-family/

https://www.sabguru.com/ranchi-family-suicide-woman-blames-father-law/

https://www.sabguru.com/ranchi-5-noida-doctors-family-murder-suicide-suspected/