रांची। डॉ सुकांतो सरकार की सच्चाई जानने के लिए पुलिस पॉलीग्राफी, नार्को और लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है। ये तीनों टेस्ट दोषी को सजा दिलाने में मददगार साबित होंगे।
पुलिस मुख्यालय के एक वरीय अधिकारी के अनुसार पुलिस पोस्टमार्टम, एफएसएल जांच और बिसरा जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इसके बाद भी पुलिस के पास डॉ सुकांतो के बयान का सच जानने के लिए कई उपाय हैं। पुलिस नार्को, पॉलीग्राफी टेस्ट और लाइ डिटेक्टर के जरिये सच का खुलासा करेगी।
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के दसवें तले पर स्थित फ्लैट नंबर 1002 से 9 अक्टूबर को बरामद पांच शवों के मामले में अब भी कई बिंदुओं पर जांच में पुलिस ढीली रही है। जिस मधुमिता का जिक्र डॉ सुकांतो सरकार ने अपने बयान में किया है।
उससे रांची पुलिस ने म अबतक कोई पूछताछ नहीं की है। उसका बयान भी नहीं लिया गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संभालने में पुलिस व्यस्त रही। घटना के बाद अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने नहीं खंगाला। नतीजन 72 घंटे के बाद सीसीटीवी फुटेज नष्ट हो गया।
पुलिस पूजा के बाद सीसीटीवी फुटेज लेने गई तो रिवर्सा अपार्टमेंट के केयरटेकर वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि 72 घंटे के बाद डाटा नष्ट हो जाता है। सदर पुलिस ने सीसीटीवी के डीवीआर को जांच के लिए जब्त किया है। इस मामले में साइबर एक्सपर्ट से मदद मांगी गयी है कि 8-9 अक्टूबर का डाटा उपलब्ध कराया जाए।
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नींद के इंजेक्शन की मात्रा अधिक लेने से मौत की बात बतायी जा रही है। गौरतलब है कि रांची के कोकर चौक के समीप रिवर्सा अपार्टमेंट के 10 वें तल्ले के फ्लैट संख्या 1002 में डॉ सुकांतो सरकार के परिवार के पांच सदस्यों का नौ अक्टूबर को शव बरामद किया गया था।
डॉ सुकांतो खुद जख्मी पाए गए थे। इसके बाद पुलिस को दिये बयान में डॉ सुकांतो ने कहा था कि उसका पूरा परिवार मधुमिता से प्रताड़ित था। इसी वजह से पांचों ने आत्महत्या कर लिया।
मरना नहीं, मरने का नाटक करना चाहते थे डॉ सुकांतो सरकार
https://www.sabguru.com/ranchi-family-suicide-doctor-says-not-poison-family/
https://www.sabguru.com/ranchi-family-suicide-woman-blames-father-law/
https://www.sabguru.com/ranchi-5-noida-doctors-family-murder-suicide-suspected/