Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Nokia 105 and nokia 130 feature phones launched in india, price starts at Rs 999
Home Breaking नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’, कीमत 999 रुपए

नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’, कीमत 999 रुपए

0
नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’, कीमत 999 रुपए
Nokia 105 and nokia 130 feature phones launched in india, price starts at Rs 999
Nokia 105 and nokia 130 feature phones launched in india, price starts at Rs 999
Nokia 105 and nokia 130 feature phones launched in india, price starts at Rs 999

नई दिल्ली। फिनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया ब्रांड का स्वामित्व है। कंपनी ने सोमवार को नोकिया 105 और नोकिया 130 फोन का अनावरण किया जो उन्नत डिजायन और अपडेटेड फीचर्स से लैस है। दोनों ही फोन में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन और हैंडी एलईडी टार्च लाइट है और ये तीन रंगों में आते हैं।

नोकिया 105 भारतीय बाजार में खुदरा दुकानों में 19 जुलाई से उपलब्ध होगा। यह तीन रंगों में नीला, काला और सफेद में उपलब्ध होगा तथा इसकी कीमत सिंगल सिम वेरिएंट की 999 रुपये और ड्यूअल सिम वेरिएंट की 1,149 रुपए होगी।

इंटेक्स ने 6649 रुपए में ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया
न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
बिजनस संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

एचएमडी ग्लोबल ने एक बयान में कहा कि साल 2016 में दुनिया भर में कुल 40 करोड़ फीचर फोन की बिक्री हुई। हम कनेक्टिविटी की जरुरत और उसके फायदों को कभी कम करके नहीं आंक सकते और हम ऐसे डिवाइस बनाते रहेंगे जो दुनिया भर के लोगों को अपने क्षितिज के विस्तार का मौका दे।

सोनी A9 कैमरा 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच

नोकिया की इन डिवाइसों में ‘कीमेट’ फीचर दिया गया है जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाता है। नोकिया 130 में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन है बेहतरीन वीडियो अनुभव मुहैया कराता है। इसमें एक बार चार्ज करने पर 11.5 घंटो की वीडियो प्लेबैक क्षमता है, साथ ही यह ब्लूटूथ का भी समर्थन करता है।