नई दिल्ली। एक लंबे इंतजार के बाद नोकिया का पहला स्मार्टफोन आख़िरकार लॉन्च हो ही गया । फोन को लॉन्च कर कंपनी सुर्खियों में छाई हुई है। एक लंबे इंतजार के बाद एचएमडी ग्लोबल ने इस नोकिया के पहले एंड्रायड स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी नें इसे नोकिया 6 के नाम से पेश किया है।
फोन के फीचर्स पर एक नजर
डिस्प्ले- 5.5इंच की आईपीएस फुल एचडी
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रगन430 ऑक्टाकोर
एंड्रायड- 7.0 नूगा से लैस
रैम- 4जीबी
इंटरनल मैमोरी- 64 जीबी
कैमरा- 8 मेगापिक्सल का फ्रंट, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल फ्लैश एलईडी के साथ लैस
कीमत- 16000 रुपए के आसपास
भारतीय बाजार में ये स्मार्टफोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में जल्द ही पेश करेगी।