Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नोकिया का एंड्रायड टैबलेट एन वन लांच - Sabguru News
Home Business नोकिया का एंड्रायड टैबलेट एन वन लांच

नोकिया का एंड्रायड टैबलेट एन वन लांच

0
nokia N1
nokia’s first device after microsoft is an iPad mini clone that runs android

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट द्वारा नोकिया नाम का इस्तेमाल किए बगैर पहली बार लूमिया 535 पेश किए जाने के बाद दूरसंचार नेटवर्क क्षेत्र की प्रमुख फिनिश कंपनी नोकिया नेटवर्क्स ने इस ब्रांड नाम के साथ नया एंड्रायड टैबलेट एन वन पेश किया है।

कंपनी ने कहा कि 7.9 इंच आईपीएस डिस्प्ले वाले इस टैबलेट को गोरिल्ला ग्लास3 से सुरक्षित बनाया गया है। इसमें 64 बिट चिपसेट के साथ 2.3 गीगा हट्र्ज इंटेल एटम प्रोसेसर और एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप आपरेटिंग सिस्टम ओएस समर्थित है और इसका लुक एप्पल के आईपैडमिनी की तरह है।

इसे दो गीगाबाइट जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और माइक्रो एसडी कार्ड के साथ किया गया है। इसमें आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ऑटो फोकस युक्त पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इससे 1080 पिक्सल(फुल एचडी) वीडियो की रिकार्डिंग की जा सकती है। ब्लूटुथ 4.0, वाईफाई समर्थित टैब में 5300 एमएएच की बैटरी है। कंपनी की साल 2015 की पहली तिमाही में इसे चीन के बाजार में पेश करने की योजना है। इसके बाद इसे अन्य बाजारों में भी उतारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here