Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
nomura lowers india gdp growth to 7 7 for 2017
Home Business भारत की वृद्धि दर अगले साल में 7.1 फीसदी रहने का अनुमान: नोमुरा

भारत की वृद्धि दर अगले साल में 7.1 फीसदी रहने का अनुमान: नोमुरा

0
भारत की वृद्धि दर अगले साल में 7.1 फीसदी रहने का अनुमान: नोमुरा
nomura lowers india gdp growth to 7 7 for 2017
nomura lowers india gdp growth to 7 7 for 2017
nomura lowers india gdp growth to 7 7 for 2017

नई दिल्ली। देश की वृद्धि दर आने वाले वर्ष में 7.1 फीसदी पर अपरिवर्तित रहेगी और 2018 में तीव्र गति से बढ़कर 7.7 फीसदी रहेगी।

जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा के अनुसार, हालांकि सरकार की तरफ से सुधार की दिशा में उठाये गये कदम से निकट भविष्य में वृद्धि प्रभावित होगी लेकिन 2018 में तीव्र वृद्धि के लिए आधार बन रहा है। नोमुरा ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘हमारा अनुमान है कि वृद्धि 2017 में 7.1 फीसदी पर अपरिवर्तित रहेगी लेकिन 2018 में तीव्र गति से बढ़कर 7.7 फीसदी हो जाएगी।’

सरकार ने सुधार की दिशा में जो कदम उठाये हैं, उससे निकट भविष्य में वृद्धि प्रभावित हो सकती है लेकिन मध्यम से दीर्घकालीन अवधि में यह सकारात्मक रहेगा। इसमें नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन शामिल हैं।
नोमुरा की कार्यकारी निदेशक तथा अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा, ‘हम भारत की बुनियाद को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं क्योंकि वृहत आर्थिक नीतियां दूरदर्शी बनी हुई है तथा सरकार का सुधारों की दिशा में ठोस कदम को देखते हुए हमारा मानना है कि यह भविष्य के लिये मजबूत आधार बन रहा है।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नोटबंदी से नकदी समस्या के कारण अल्पकाल में वृद्धि प्रभावित होगी।